Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी का झांसा देकर कंपाण्डर ने महिला का किया शारीरिक शोषण, गर्भवती होने पर पीड़िता को भगाया

SI rapes woman

SI rapes woman

लखनऊ। लखनऊ बीकेटी इलाके में रहने वाली एक महिला ने निजी क्लीनिक पर तैनात कंपाण्डर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। गर्भवती होने पर पीडि़ता ने आरोपित से शादी करने के लिए कहा। आरोप है कि आरोपित ने पीडि़ता को भद्दी गालियां दी और एर्बाशन कराने की सलाह दी। थाना प्रभारी इटौंजा ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।

पीडि़ता ने बताया कि वह करीब 5 वर्ष पूर्व राजा बाजार इटौंजा में स्थित चमन हास्पिटल में इलाज कराने गई थी। हास्पिटल में उसकी मुलाकात वहां तैनात क पाउण्डर मुकेश से हुई थी। दोनों के बीच नजदीकियां हो गई थीं। पीडि़ता का आरोप है कि मुकेश ने उसे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। इस दौरान आरोपित ने पीडि़ता का शारीरिक शोषण भी किया। पीडि़ता का आरोप है कि वह गर्भवती हो गई। इस पर वह मुकेश से शादी करने के लिए कहने लगी थी।

चोरी की बाइक समेत शातिर आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

आरोप है कि शादी की बात से मुकेश आग-बबूला हो गया और उसने पीडि़ता को भद्दी गालियां दी और जातिसूचक शब्दों से नवाजते हुए उसे भगा दिया। पीडि़ता ने मुकेश की शिकायत हास्पिटल के मालिक डा0 चमन से की थी। पीडि़ता का आरोप है कि डा0 चमन ने उसे एबार्शन कराने की सलाह दी और कहा कि तुम क पाउण्डर का कुछ नहीं बिगाड़ पाओगी। अस्मत के साथ हुए खिलवाड़ होता देख पीडि़ता ने समाधान दिवस में मौजूद पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों से आरोपित की लिखित शिकायत की है।

पुलिस मान रही मामला संदिग्ध

थाना प्रभारी इटौंजा ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर जांच की जा रही है। हालांकि मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने बताया कि करीब 10 दिनों पूर्व पीडि़त महिला चमन हास्पिटल में अल्ट्रासाउण्ड कराने गई थी। अल्ट्रासाउण्ड रिपोर्ट में पीडि़ता के गर्भाशय में गांठ आई है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने पर ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पीडि़ता ने करीब 10 वर्ष पहले प्रेम विवाह किया था। कुछ समय बाद उसके पति की मौत हो गई थी।

Exit mobile version