Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सतीश द्विवेदी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

अजय कुमार लल्लू ajay kumar lallu

अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी पर करोड़ो रूपये के घोटाले का आरोप लगाते हुये कांग्रेस ने सोमवार को उनकी बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन किया।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी के 20 हजार से ज्यादा पदाधिकारी और कार्यकर्ता बेसिक शिक्षा मंत्री की बर्खास्तगी और बोर्ड परीक्षाओं से पहले सभी छात्रों के वैक्सीनेशन की मांग को लेकर डिजिटली धरना प्रदर्शन् कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि योगी सरकार के कार्यकाल में 40 से अधिक बडे घोटाले हुये है। हद तो तब हो गयी जब बेसिक शिक्षा मंत्री ने अपने भाई की नौकरी गरीब दिखाकर लगवायी जबकि उनके परिवार के पास करोड़ो की संपत्ति है बल्कि उनके भाई की पत्नी बिहार के मोतीहारी जिले में एक विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।

उप्र में निर्धारित 30 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य को पूरा करने के दिशा-निर्देश : तिवारी

श्री लल्लू ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के घोटालों की फेहरिस्त काफी लंबी है। उन्होने अपनी मां के नाम पर करोड़ों की जमीन औने पौने दाम पर लिखवा ली। इसके अलावा सवा करोड से अधिक की एक जमीन को मात्र 28 लाख रूपये में अपने नाम करवा लिया।

कांग्रेसी नेता ने कहा कि श्री द्विवेदी ने अपने कार्यकाल में मिड डे मील में गड़बड़ी पकड़ने वाले पत्रकार को जेल भेजा। कोरोना काल में पंचायत ड्यूटी के दौरान दिवंगत शिक्षकों के आश्रितों को मुआवजा देने में मंत्री ने अड़चन खड़ी की।

उन्होने कहा कि मंत्री की बर्खास्तगी के साथ पार्टी की मांग है कि जब तक बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को कोरोना का टीका न लगे, परीक्षा न करायी जाये।

Exit mobile version