Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चौकी इंचार्ज के तबादले पर भावुक हुआ सिपाही, फूट-फूटकर रोया

constable became emotional

constable became emotional

सरकारी नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग नौकरी का ही हिस्सा होता है। इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आती है जब किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को विदाई देते वक्त क्षेत्र की जनता भावुक हो उठती है।

वाराणसी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जब एक सब इंस्पेक्टर के विदाई के दौरान अन्य दूसरे पुलिस वाले उनसे लिपटकर रोने लगे। पुलिस विभाग के कर्मचारियों का इस तरह का आपसी प्रेम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें सुर्खियां बटोरने लगती ह। जब किसी चहेते सरकारी मुलाजिम के ट्रांसफर होने पर विदाई देते वक्त आमजन भावुक हो उठते हैं और अपने आंसुओं पर नियंत्रण खो देते हैं। अक्सर कड़क और सख्त दिखने वाली यूपी पुलिस का भी एक ऐसा ही चेहरा देखने को मिला है। जब थाने से ट्रांसफर हुए चौकी इंचार्ज की विदाई के दौरान थाने पर ही तैनात एक सिपाही चौकी इंचार्ज से लिपट गया और फूट-फूटकर रोने लगा।

प्रदेश में 5000 नोटरी अधिवक्ताओं की नियुक्ति की तैयारी शुरू

शनिवार को रामनगर थाने पर विदाई के वक्त जैसे ही सभी अन्य पुलिस कर्मियों से मुलाकात करके विदा लेने की परंपरा निभाई जा रही थी कि तभी थाने में तैनात दीवान रंजीत द्विवेदी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं कर सके और भावुक होकर सब इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा से लिपटकर रोने लगे।

अन्य पुलिस कर्मियों के काफी समझाने के बाद उन्होंने खुद पर काबू किया।

Exit mobile version