रात करीब डेढ़ बजे कानपुर देहात के सट्टी थाने के ठीक सामने मुख्तार अंसारी के काफिले के पीछे आ रही गाड़ियों को रोक दिया गया। गाड़ियों में मौजूद मीडियाकर्मी नीचे उतरे तो सबसे आगे चल रही एम्बुलेंस कहीं नहीं दिखाई दे रही थी।
कोई पुलिस वाला भी साफ साफ कुछ नहीं बता पा रहा था। कभी कहा गया कि काफिले में मौजूद सीओ को वॉश रूम जाना था इसलिए रोका गया, तो कभी मुख्तार अंसारी के वॉश रूम जाने की बात कही गई।
कानपुर देहात में रुका मुख्तार को लेकर आ रहा यूपी पुलिस का काफिला
हंगामे के बीच करीब 12 मिनट बाद थाने के अंदर से एम्बुलेंस निकली और काफिला एक बार फिर बांदा की तरफ रवाना हो गया।