पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी का घोषणापत्र जारी करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को एलान किया है कि वह राज्य के लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाएगी। वहीं अब इस घोषणा पर विवाद शुरू हो गया है।
वैक्सीन आयी नहीं है अब तक पर चुनावी जुमलों का हिस्सा ज़रूर बन गयी है।
क्या केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी सारे राज्यों के लोगों के लिए एक समान नहीं होनी चाहिए?— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) October 22, 2020
इस घोषणा शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश में अब तक कोरोना वैक्सीन आई नहीं है, पर चुनावी जुमलों का हिस्सा जरूर बन गई है। क्या केंद्र सरकार की जिम्मेदारी सारे राज्यों के लोगों के लिए एक समान नहीं होनी चाहिए?