Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लड़ रहा है कोरोना से जंग : डॉ. हर्षवर्धन

56 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा वैधानिक दर्जा

56 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा वैधानिक दर्जा

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याणमंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले कुछ महीने से राज्य और केंद्र सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।

राज्यसभा में राजनाथ की दहाड़, बोले- हमारी सेना ने चीनी फौज को दिया मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने सदन को बताया कि बीते सात जनवरी को डब्ल्यूएचओ से चीन में कोरोना का मामला मिला था। आठ जनवरी से हमने बैठकें शुरू कर दी थी। आठ महीने से प्रधानमंत्री कोरोना को लेकर हर कार्रवाई पर नजर रख रहे हैं। सबकी सलाह ले रहे हैं।

राज्यसभा में राजनाथ की दहाड़, बोले- हमारी सेना ने चीनी फौज को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत अन्य देशों की तरह ही प्रयास कर रहा है। पीएम के मार्गदर्शन में, एक विशेषज्ञ समूह इसे देख रहा है और हमारे पास उन्नत योजना है। हमें उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत तक भारत में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी।

Exit mobile version