Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा : मौर्य

Swami Prasad Maurya

Swami Prasad Maurya

उत्तर प्रदेश सरकार मे श्रम एवं सेवायोजन मंत्री प्रभारी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रविवार को कहा है कि केन्द्र तथा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जन अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है।

श्री मौर्य ने यहां पत्रकारो से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सबका साथ सबका विकास की मंशा धरातल पर उतर रही है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश चौमुखी विकास कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हुई हैं।

तमाम मेडिकल कालेज खुले। संक्रामक बीमारियों को लेकर पूर्वांचल में ताबड़तोड़ होने वाली मौतों पर विराम लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य प्रधानमंत्री के 25 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर में आगमन को लेकर दौरे पर थे।

‘आश्रम 3’ की शूटिंग में शिवसेना ने किया बवाल, प्रकाश झा पर फेंकी स्याही

उन्होने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है। कानून व्यवस्था की सख्ती का हाल यह है कि मंत्री का बेटा भी जेल जा रहा है, भाई भतीजावाद नहीं है। भाजपा की सरकार सभी वर्गो के लिए निरन्तर कार्य कर रही है।

Exit mobile version