Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश मंदी की तरफ बढ़ रहा, सरकार कर रही अनदेखी : पी चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर कहा कि देश की अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। कांग्रेस नेता व पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को दावा किया कि अर्थव्यवस्था भयानक मंदी की चपेट में है। उन्होंने इस बात पर निराशा जताई कि मौजूदा सरकार खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के कोई योजना लाने में विफल रही है।

चिदंबरम ने दिये सरकार को सुझाव

माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी में 8.6 फीसदी की गिरावट आएगी। चिदंबरम ने कहा कि लगातार दो तिमाही से नकारात्मक विकास दर संकेत कर रहा है कि देश मंदी की तरफ बढ़ रहा है। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिलना तय करना चाहिये। साथ ही मांग को बढ़ाने की जरूरत है। नए रोजगार के सृजन की जरूरत है। राज्यों को केंद्र की ओर से अधिक पैसा दिया जाए।

बिकरू कांड: SIT रिपोर्ट के बाद DIG  अनंत देव निलंबित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

रोजगार प्रोत्साहन के लिये नई योजना की घोषणा

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रोजगार प्रोत्साहन के लिये नई योजना की घोषणा की। इसके तहत नई नियुक्तियां करने वाले प्रतिष्ठानों को भविष्य निधि योगदान में सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कुछ अन्य घोषणाएं भी कीं।

Exit mobile version