Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोरोना के खिलाफ जंग में देश को मिलेगी एक और वैक्सीन, जल्द मिलेगी J&J की पहली खेप

johnson and johnson vaccine

johnson and johnson vaccine

भारत में कोरोना से जंग के लिए वैक्सीनेशन जारी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में देश को जल्द ही एक और वैक्सीन का साथ मिल सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि अक्टूबर के महीने में भारत को जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन की पहली खेप मिल सकती है।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत अक्टूबर महीने में जेजे वैक्सीन की पहली खेप लेने को तैयार है। भारत के साथ साझेदारी में दवा बनाने वाली अमेरिकी कंपनी वैक्सीन को भारत में ही अंतिम रूप देगी।

सूत्रों के मुताबिक भारत को इस सिंगल शॉट वैक्सीन की 43.5 मिलियन डोज अक्टूबर में मिल सकती है। हर महीने 300 मिलियन वैक्सीन डोज तैयार करने के भारत के टारगेट को लेकर यह अहम कदम माना जा रहा है।

50 साल बाद फटा ज्वालामुखी, 100 से ज्यादा घर तबाह

भारत वैक्सीन मैन्युफैक्चरिंग का दुनिया में सबसे बड़ा केंद्र है। अप्रैल में भारत ने वैक्सीन का निर्यात रोक दिया था। एक बार अपनी जरूरत के मानकों को हासिल करने के बाद भारत दोबारा वैक्सीन निर्यात शुरू कर देगा। बायो ई नाम की कंपनी वैक्सीन का फॉर्मूलेशन करेगी और पांच एमएल की शीशियों में यह वैक्सीन उपलब्ध होगी।

बता दें कि हाल ही में भारतीय ड्रग रेग्यूलेटर ने जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन के साथ सप्लाई डील को लेकर कोई करार फिलहाल नहीं किया है। वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता का कहना है कि वैक्सीन के डिलिवरी को लेकर समय का अनुमान लगाना अपरिपक्वता होगी।

Exit mobile version