देश का विदेशी मुद्रा कोष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। असल में 3 सितंबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के आस-पास पहुंच गया है। आरबीआई के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
न्याय पालिका में महिलाओं की भागीदारी बढ़े, उनमें न्याय की समझ अधिक : रामनाथ
विदेशी मुद्रा कोष इससे पहले 27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 16.663 अरब डॉलर बढ़ कर 633.558 अरब डॉलर हो गया था। 20 अगस्त 2021 को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर रह गया था। जो कि चिंताजनक बात है।
ब्रिटेन और ग्रीनलैंड में आ सकती है भयंकर सुनामी, आर्कटिक की बर्फ बनेगी वजह
13 अगस्त को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में विदेशी मुद्रा कोष 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर रह गया था। 6 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 621.464 अरब डॉलर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था।