देश का विदेशी मुद्रा भंडार दो सप्ताह की गिरावट से उबरते हुए नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 4.34 अरब डॉलर बढ़कर 581.21 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
इससे पिछले सप्ताह में यह 2.42 अरब डॉलर गिरकर चार महीने से अधिक के निचले स्तर 576.87 अरब डॉलर पर आ गया था।
पोंजी स्कीम के सरगना की कोरोना से मौत, 500 करोड़ की धोखाधड़ी का था आरोपी
रिजर्व बैंक द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार, नौ अप्रैल को समाप्त सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 3.02 अरब डॉलर चढ़कर 539.46 अरब डॉलर पर रहा। स्वर्ण भंडार भी 1.30 अरब डॉलर बढ़कर 35.32 अरब डॉलर पर रहा।
इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.95 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर की बढ़त के साथ 1.49 अरब डॉलर रहा।