देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह में 4.85 अरब डॉलर बढ़कर 59 0.18 अरब डॉलर के पार पहुंच गया।
इससे पिछले सप्ताह में यह 1.09 अरब डॉलर बढ़ कर 585.33 अरब डॉलर पर रहा था।
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार 29 जनवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 5.02 अरब डॉलर बढ़कर 547.21 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
पेट्रोल-डीजल के दामों में दूसरे दिन भी नहीं हुआ बदलाव, जानें अपने शहर के रेट
इस अवधि में स्वर्ण भंडार 1.64 अरब डॉलर घटकर 36.29 अरब डॉलर पर आ गया। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 60 लाख डॉलर घटकर 5.16 अरब डॉलर और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर घटकर 1.50 अरब डॉलर पर आ गया।