Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

देश की तरक्की का मार्ग किसान के घर से होकर गुजरता है : शाही

surya pratap shahi

surya pratap shahi

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश और केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकारें समाज के अंतिम पायदान खड़े व्यक्तियों के कल्याण और उनके उत्थान के लिए प्रयासरत हैं।

श्री शाही ने अपने पैतृक गांव पकहां में शुक्रवार को समरसता भोज कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कहते थे कि देश की तरक्की का मार्ग किसान के घर से होकर गुजरता है और देश की तरक्की तब तक संभव नहीं है, जब तक समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की उन्नति का मार्ग प्रशस्त नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समाज के अंतिम पायदान पर खड़े गरीब किसानों के उत्थान में वरदान साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि आज यहां पर उपस्थित लोगों में समाज के अंतिम पायदान पर खड़े वे लोग भी उपस्थित हैं, जो विगत कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार थे, लेकिन आज वे स्वयं को समर्थवान महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत 6000 रूपये प्रतिवर्ष देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों को दिये जा रहे हैं।

रिलायंस Jio ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका, बंद किए ये चार सस्ते प्लांस

केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ चलायी जा रही योजनाओं एवं नीतियों के कारण आज प्रदेश के किसानों में खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि समाज में आज महिलाओं को भी पुरूषों के समान बराबर का अधिकार हमारी सरकार ने दिया है। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओं के सशक्तीकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिये निरन्तर प्रयासरत और गम्भीर है। उन्होंने कृषि कानूनों के प्रति लोगों के बीच फैली भ्रांतियों को दूर करते हुये कहा कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी के बहकावे में भी न आयें।

यूपी विधान परिषद चुनाव: अहमद हसन और राजेन्द्र चौधरी ने किया नामांकन

इस कार्यक्रम में उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कम्बल भी वितरित किये। मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में कम्बल वितरण कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा भी ठण्ड से बचाव के लिये विभिन्न क्षेत्रों में रैन बसेरा एवं अलाव आदि की व्यवस्था की गयी है।

Exit mobile version