Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दंपत्ति ने जहरीली पदार्थ खाकर की ख़ुदकुशी, पारिवारिक कलह से थे क्षुब्ध

Suicide

Suicide

कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर में दम्पति ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना की पृष्ठभूमि में दोनों के बीच पारिवारिक कलह का मामला बताया जा रहा है।

गांव के निवासी मुशीर की पुत्री खुशनसीब का विवाह 7 वर्ष पूर्व ढोलना थाना क्षेत्र के ग्राम भरसोली जंगल निवासी गुड्डू के पुत्र आजम से हुआ था। दोनों में काफी दिनों से विवाद जारी था। पत्नी अपने मायके में ही रह रही थी। बीते गुरुवार की शाम आजम अपनी पत्नी को बुलाने समसपुर पहुंचा। यहां देर रात्रि दोनों में झगड़ा हुआ। उसने पत्नी की मारपीट भी कर दी। इसके बाद वह निकट ही स्थित अपनी ननिहाल चला गया। इसी दौरान खुशनसीब कि अचानक हालत बिगड़ गई। उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद विषाक्त पदार्थ के सेवन का मामला बताया।

इधर, ननिहाल में अचानक आजम की भी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इंस्पेक्टर रिपुदमन सिंह का कहना है की पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किसी पक्षों की ओर से कोई तहरीर पुलिस को नहीं मिली है। तहरीर प्राप्त होने के बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम ने ली घटना की जानकारी

पति-पत्नी द्वारा विषाक्त का सेवन कर खुदकुशी करने के मामले में एसडीएम रविंद्र कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवारी जनों से घटना की जानकारी ली एवं पुलिस को घटना की जांच पारदर्शिता पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Exit mobile version