उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के कुतुबशेर क्षेत्र में एक दंपत्ति ने घरेलू झगड़े के चलते जहर खाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पीरमाजरा गांव निवासी प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी मधु के बीच किसी बात को लेकर शुक्रवार रात विवाद हो गया था जिसके बाद दोनों ने जहर का सेवन कर लिया।
सीएम योगी ने लॉंन्च किया ‘मेरा कोविड सेंटर’ ऐप, कही ये बड़ी बात
सूचना मिलने पर पुलिस ने दंपत्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था जहां पहले पत्नी मधु की मौत हो गई और उसके बाद पति प्रवीण की भी जान चली गई।
थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि मृतक दंपत्ति के परिजनों ने इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया।