उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक शादी समारोह की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। यह सब तब हुआ जब अचानक आई तेज आंधी एक शादी समारोह पर कहर बनकर टूट पड़ी। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
दरअसल, यह मामला सीतापुर के कमलापुर थाना इलाके में स्थित हनुमानपुर गांव का है, यहां गांव के राजेंद्र पाल की बेटी की शादी में जिले के बिसवां इलाके के मोचकलां से बारात आई थी, तभी द्वारचार से पहले ही अचानक तेज आंधी आ गई, इस आंधी से एक 11000 वाट की हाई टेंशन लाइन का तार पंडाल पर आ गिरा और करंट पूरे पंडाल में फैल गया।
द्वारचार से कुछ समय पहले आई तेज आंधी के कारण गांव से गुजरने वाली लाइन का तार पंडाल पर आ गिर गया। इसके चलते पंडाल के नीचे मौजूद लगभग 10 लोग झुलस गए, जिनमें से ज्यादा झुलसे 7 लोगों को आनन-फानन में सीतापुर जिला अस्पताल लाया गया।
रामदेव के समर्थन में उतरी साध्वी प्राची, बोली- IMA के लोगों चुल्लू भर पानी में डूब मारो
सीतापुर जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन का इलाज जारी है। बताया गया कि लाइन का करंट लोहे के पाइप के माध्यम से नीचे उतर गया। इसी के चलते पंडाल के नीचे मौजूद लगभग 10 लोग बुरी तरह झुलस गए।
चार लोगों की मौत हो गई जबकि शेष का उपचार जारी है। उधर घटना के बाद डीएम, एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। बताया गया कि इस घटना के चलते दूल्हे के पिता और फूफा भी बुरी तरह झुलस गए हैं। उनका भी इलाज जारी है।