कैसरबाग पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र के मीरा रोड से एक ऐसे शातिर जालसाज ठाणे के रहने वाले आवेश शेखवानी को गिरफ्तार किया है जिसने मार्च के महीने में सिंचाई विभाग के रिटायर मुख्य अभियंता अमर सिंह के शेयर ट्रेडिंग के कारोबार के नाम पर 58 लाख रुपए की ठगी की थी।
पीड़ित अमर सिंह द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच के बाद साइबर सेल और कैसरबाग पुलिस ने सर्विलांस की मदद से शातिर जालसाज आवेश शेखवानी को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए की नगदी एक क्रेटा कार, एक लैपटॉप, पांच एटीएम कार्ड और 7 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म के आरोपी को सात वर्ष कारावास की सजा
पुलिस के अनुसार जालसाज शेयर ट्रेडिंग करने वालों का डाटा खरीद कर उनसे संपर्क कर अपने द्वारा डिजाइन किया गया सॉफ्टवेयर डाउनलोड करवा कर शेयर ट्रेडिंग में अच्छा लाभ देने की बात कहकर लोगों से मोटी रकम लेता था और कारोबार में धीरे-धीरे नुकसान दिखाकर पैसा हड़प लेता था। पैसा हड़पने के बाद आवेश न सिर्फ अपने मोबाइल नंबर बदल लेता था बल्कि अपनी लोकेशन भी चेंज कर देता था।
बताया जा रहा है कि लाखों की ठगी करने वाला जालसाज किराए पर लिए गए बैंक अकाउंट में लोगों से पैसा जमा करता था और लोगों को फोन करने के लिए वो अपने मित्रों के सिम कार्डों का इस्तेमाल करता था। साइबर सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए आवेश की पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि इसके द्वारा कई अन्य लोगों से भी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर जालसाजी की घटना को अंजाम दिया गया है।
इसके अलावा साइबर सेल के प्रयास से कृष्णा विहार सुगमऊ इंदिरा नगर के रहने वाले आदर्श कुमार के बैंक अकाउंट से जालसाज द्वारा निकाले गए 40 हजार रुपए आदर्श कुमार के बैंक अकाउंट में वापस करा दिए गए। जालसाज द्वारा आदर्श कुमार को कॉल कर बताया गया था कि वह बैंक से बोल रहा है और शातिर जालसाज द्वारा आदर्श कुमार से क्रेडिट कार्ड की डिटेल और ओटीपी नंबर हासिल कर उनके अकाउंट से 40 हजार रुपए उड़ा लिए गए थे।
धर्म छिपाकर युवक ने महिला का किया यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
उनके अकाउंट से 40000 निकाले जाने का मैसेज देख कर आदर्श कुमार के होश उड़ गए। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज कराई तो साइबर सेल तत्काल हरकत में आया और शिकायत दर्ज कराने के महल 2 दिन के अंदर ही उनके बैंक अकाउंट से निकाले गए 40 हजार रूपए उनके बैंक अकाउंट में वापस कराए गए।