Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

प्रेम संबंध में बाधा बन रही थी बेटी, प्रेमी के साथ मिलकर मां ने की हत्या

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडे ने गुरूवार को यहां बताया कि सुभाष नगर क्षेत्र के करेली में ढाल मोहल्ला में रहने वाला उस्मान अंसारी मजदूरी करता हैं। उसके घर के पास मोहल्ला चौक में रहने वाले कौसर से उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हो गये।

सुप्रीम कोर्ट से कर्जदाताओं ने मांगी स्पेक्ट्रम बिक्री की अनुमति

उन्होंने बताया कि इस बीच कौसर ने महिला की 18 वर्षीय बेटी को शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बना लिए। उसकी बेटी ने शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक पर शादी करने का दबाव डाला। पहले से शादीशुदा होने की वजह से उसने शादी करने से इनकार कर दिया। बेटी ने अपनी मां को कौशल के साथ हुए शारीरिक संबंध की बात बतायी। माँ से युवक पर शादी की लिए दवाब डालने का अनुरोध किया। माँ ने बेटी की बात को गंभीरता से नहीं लिया। इस पर बेटी ने मां को धमकी दी कि यदि उसने कौसर से उसका निकाह नहीं कराया तो माँ के कौसर से अवैध संबंध की जानकारी पूरे गांव को दे देगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा धौनी के नाम पत्र, आपके संन्यास से भारतीय निराश

उन्होंने बताया कि यह बात सुनते की माँ और उसके प्रेमी कौसर ने बुधवार देर रात बेटी की गला दबा कर हत्या कर दी। इस बीच माँ ने खुद पर जानलेवा हमला होने और बेटी की हत्या होने की बात बताकर चीखने शुरू कर दिया। घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर सुभाष नगर व सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंच गई जहां उन्होंने घायल महिला को अस्पताल भेजकर मरहम पट्टी कराया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय में वर्ष 2017 में फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग की हुई स्थापना

श्री पांडे ने बताया कि शक होने पर पुलिस ने महिला से पूछताछ की। जिससे पूरा मामला खुल गया। ,पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी कौसर को जेल भेज दिया है।

Exit mobile version