नई दिल्ली।राजनीति के शिखर पुरूष और पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को आज आखिरी विदाई दी जाएगी। दोपहर 2.30 बजे दिल्ली के लोधी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। दोपहर 12 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचेंगे। इससे पहले पूरे इलाके को सैनिटाइज कर लिया गया है.
प्रणब मुखर्जी का निधन कल शाम हो गया था, वे 84 वर्ष के थे। उन्हें 10 अगस्त को सेना के ‘रिसर्च एंड रेफ्रल हास्पिटल’ में भर्ती कराया गया था। उसी दिन उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। बाद में प्रणब मुखर्जी के फेफड़ों में संक्रमण भी हो गया था।
प्रणब मुखर्जी का आज 2:30 बजे लोधी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
दिल्ली: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पार्थिव शरीर को उनके निवास पर ले जाया जा रहा है। प्रणब मुखर्जी का कल आर्मी अस्पताल में निधन हो गया था। pic.twitter.com/ofnRMF6M1i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2020
पूरा देश आज अपने चहेते राजनेता प्रणब मुखर्जी को अंतिम विदाई दे रहा है। देश में उनके निधन से शोक की लहर छाई हुई है। प्रणब मुखर्जी के निधन पर देश में सात दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है।