आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को सातवें और अंतिम दौर का मतदान संपन्न होने से पहले आजमगढ़ जिले में मतदान (voting) की वेबकास्टिंग (webcasting) करने आयी महिला का शव (dead body) एक होटल से बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार यह सनसनीखेज घटना आजमगढ़ में कोतवाली क्षेत्र की है। इसमें यहां स्थित दीप कॉन्टिनेंटल होटल के एक बंद कमरे से महिला का शव पंखे से लटकता मिला। महिला आजमगढ़ जिले में मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग का काम करने आई थी।
महिला का शव मिला, हत्या की आशंका
संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की शिकार हुयी महिला वेबकास्टिंग कंपनी में मेन पावर इंचार्ज थी। यह वेबकास्टिंग कंपनी मतदान केंद्रों पर कैमरा लगाने का काम करती है। मृतका की पहचान हापुड़ जिले की मूल निवासी सरिता चौधरी के रुप में हुयी है।
पुलिस की फॉरेंसिक टीम इस वारदात की जांच कर रही है। जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की अलग टीमें इस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद शीघ्र ही वारदात के कारणों को उजागर किया जा सकेगा।