उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के शंकरगढ़ क्षेत्र में अचानक करीब एक दर्जन पक्षियों के मरने से लोगों में बर्डफ्लू के दहशत से हड़कंप मच गया।
पुलिस सू्त्रों ने शुक्रवार को बताया कि क्षेत्र में गुरूवार को नीलकंठ आदि पक्षियों की मौत से दहशत कायम रहा । क्षेत्र में लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है। पशु चिकित्सा विभाग की टीम पक्षियों की मौत वाली स्थान गई थी। टीम के सदस्यों ने जांच की।
पति की हैवानियत, छठे बच्चे के लिए गर्भवती पत्नी पर फेंका तेजाब
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आरपी राय के मुताबिक प्रथम दृष्टया खेतों में छिड़काव किए गए कीटनाशक का सेवन करने से पक्षियों की मौत की बात सामने आई है। फिर कुछ मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे गए हैं।
रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रूपरेखा बनाई जाएगी। फिलहाल सतर्कता बरती जा रही है।