सेवानिवृत्त जस्टिस केडी शाही की धर्मपत्नी और अपर महाधिवक्ता, उप्र विनोद शाही की पूज्य माता का शनिवार को निधन हो गया। उनके देहांत की खबर मिलने पर पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
उनके निधन की खबर मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट के जरिये अपनी संवेदना व्यक्त की है।
सेवानिवृत्त जस्टिस श्री के.डी. शाही जी की धर्मपत्नी तथा अपर महाधिवक्ता, उ.प्र. श्री विनोद शाही जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 22, 2021
नेपाल में संसद भंग, राष्ट्रपति ने की मध्यावधि चुनाव की घोषणा
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि सेवानिवृत्त जस्टिस केडी शाही की धर्मपत्नी और अपर महाधिवक्ता, उप्र विनोद शाही की पूज्य माता का निधन अतयंत दु:खद है। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!