Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

योगी सरकार का फैसला, जनरल विपिन रावत के नाम से जाना जाएगा मैनपुरी का सैनिक स्कूल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सीडीएस रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के नाम पर मैनपुरी सैनिक स्कूल का नाम कर दिया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जनरल बिपिन रावत की शहादत को नमन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जिले में स्थित सैनिक स्कूल का नाम ‘जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल’ करने का निर्णय लिया है। अब यह स्कूल जनरल के नाम से जाना जाएगा।

ज्ञात हो कि तमिलनाडु के कुन्नूर में 08 दिसम्बर को रूसी मूल के एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल हुए सीडीएस रावत का निधन हो गया थो।

विभिन्न दलों के नेता भाजपा में हुए शामिल, डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने दिलाई सदस्यता

इस दुर्घटना में उनकी पत्नी मधुलिका, सीडीएस के पीएसओ ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट ऑफिसर राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट ऑफिसर अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय का उसी दिन निधन हो गया था।

Exit mobile version