Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फर्जी निकली ‘सिर तन से जुदा करने’ वाली धमकी, अपने ही जाल में फंसा डॉक्टर

Doctor

The doctor had hatched a conspiracy for publicity

गाजियाबाद। पब्लिसिटी पाने के लिए गाजियाबाद में एक डॉक्टर (Doctor) ने शर्मनाक हरकत की। डॉक्टर का कहना था कि लोगों की सेवा करने के चलते उसे धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने वाट्सऐप पर कहा “गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा”। डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसका खुलासा होने पर डॉक्टर की पोल खुली। मामला थाना सिहानी गेट क्षेत्र का है। यहां पिछले 24 साल से डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला (Doctor Arvind) प्रैक्टिस कर रहा है।

डॉक्टर के मुताबिक, एक सितंबर को अनजान शख्स ने उसे वाट्सऐप पर कॉल की। जिसे वह नहीं उठा पाया। फिर मैंने कॉल बैक की तो बात नहीं हो सकी। इसके बाद दो सितंबर को एक बार फिर कॉल आई। इस दौरान करीब पांच मिनट बात हुई। इसके ठीक बाद उसी नंबर से दूसरी कॉल आई और 21 सेकंड बात हुई।

डॉक्टर का दावा है कि इस दौरान कॉल करने वाले ने कहा, “हिंदू संगठन के लिए काम करना बंद कर दो। नहीं तो गुस्ताख-ए-नबी की एक सजा, सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा” धमकी देने वाले ने अपना नाम स्टीवन ग्रांड बताया, उसके वाट्सऐप की प्रोफाइल फोटो नकाबपोश की थी।

दादी-पोती को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, दोनों की दर्दनाक मौत

खुद की रची इस साजिश के बाद डॉक्टर ने सबसे पहले एक परिचित मरीज को बताया कि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। डॉक्टर के मुताबिक, वो अपने माता-पिता के नाम से धर्मार्थ क्लीनिक चलाता है। जिसमें एक दिन की दवा भी मुफ्त देता है। डॉक्टर अरविंद कई हिंदू संगठनों से जुड़ा है। इसमे यति नरसिम्हा नंद का संगठन भी है। डॉक्टर अरविंद वत्स अकेला इस संगठन का बिहार और यूपी का प्रभारी है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जैसे-जैसे मामले की परतें खुलती गईं, डॉक्टर अरविंद अपने ही बुने जाल में फंसता गया। इस घटना का साइबर सेल, एसओजी एसपी सिटी और थाना सिहानी गेट पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि डॉक्टर द्वारा लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह साजिश रची गई थी। फर्जी सूचना देने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version