Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बारिश में गिरा इमामबाड़े में भूल भुलैया के ऊपर का गुम्बद, एक गाइड घायल

Imambara

Imambara

लखनऊ। तेज हवा के साथ हुई बारिश में सोमवार को ऐतिहासिक आसिफी इमामबाड़े ( Imambara) में भूल भुलैया (Bhool Bhullaiya) के ऊपर का गुम्बद गिर गया। गुम्बद के मलबे की चपेट में आये इमामबाड़े का एक गाइड मुशीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस पर अवकाश होने की वजह से सोमवार को आसिफी इमामबाड़े (Imambara) में सुबह से ही बड़ी तादाद में पर्यटकों भीड़ जुटी हुई थी। शाम को तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से भूल भुलैया के ऊपर बुर्ज के गुम्बद का बड़ा हिस्सा भरभरा कर गिर गया। वहां पर मौजूद हुसैनाबाद ट्रस्ट का कर्मचारी गाइड मुशीर घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया। बारिश के चलते वहां पर पर्यटक के मौजूद न होने से बड़ा हादसा होते होते बच गया।

इमामबाड़ा घूमने आए पर्यटको को ट्रस्ट के कर्मचारियों ने माइक के जरिये वहां से हटाने का काम किया। मंगलवार सुबह मलबा हटा दिया गया है। अफसरों का कहना है कि हर रोज की तरह परिसर में पर्यटकों की आवाजाही जारी रहेगी।

सीएम योगी ने पुष्पांजलि अर्पित कर पूर्व पीएम अटल को किया नमन

बेगमात रॉयल फैमिली ऑफ अवध की अध्यक्ष प्रिंसेस फरहाना मालिकी ने इमामबाड़े की बुर्जी गिरने पर सख्त नाराजगी जताई है। उन्होंने हुसैनाबाद ट्रस्ट और एएसआई पर ऐतिहासिक इमामबाड़े की देखरेख न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ऐतिहासिक धरोहरों की देखभाल नहीं करेगी तो आने वाली नस्लें ऐतिहासिक इमारतों को सिर्फ इतिहास के पन्नों में ही देखने को मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने बुर्जी की मरम्मत जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।

Exit mobile version