प्रतापगढ़। कोहड़ौर थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े डंपर से ओवरलोड ट्रेलर टकरा गया। हादसे में ट्रेलर का खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक को गम्भीर हालत में एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया है।
सुलतानपुर जिले के कूड़ेभार थाना थाना क्षेत्र के पुरखीर पुर गांव निवासी अभिषेक तिवारी ट्रेलर पर खलासी का काम करता था। बुधवार को कोहड़ौर थाने से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बीएम इंटर कॉलेज के पास सड़क के बगल खड़े डंपर से सुलतानपुर की तरफ जा रहा ट्रेलर टकरा गया।
हादसे में खलासी अभिषेक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से ट्रेलर और डंपर के बीच फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया।