चौबेपुर। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भले ही यूपी में बीजेपी (BJP) को प्रचंड बहुमत मिला है, लेकिन कानपुर के बिकरू में तस्वीर बिलकुल उलट है। बिल्हौर विधानसभा के बिकरू (Bikaru) और उससे सटे हुए दो बूथों पर समाजवादी पार्टी (SP) की जीत हुई है। लेकिन बिल्हौर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राहुल बच्चा सोनकर की भारी मतो से जीत हुई है। समाजवादी पार्टी यहां दूसरे नंबर पर रही है। यह इलाका बिकरू कांड के बाद चर्चा में आया था।
आपको बिकरू कांड तो याद होगा कि कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू में विकास दुबे घर दबिश मारने गई पुलिस पर नक्सलियों की तरह हमला हो गया था। गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने एक ही झटके में डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस वालों को गोलियों से भून डाला था। तब से यह गांव प्रदेश ही नहीं पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हार से बौखलाए सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, हालत गंभीर
बिकरू में ऐसा क्या हुआ कि एक गैंगस्टर का एनकाउंटर के बाद भी लोग भाजपा से खुश नहीं हैं। गांव के लोगों से पड़ताल करने पर सामने आया कि विकास दुबे समेत छह लोगों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था।
इतना ही नहीं गैंगस्टर से जुड़े उसके गुर्गों समेत उससे 44 मददगार जेल में बंद हैं। जिन्हें हाईकोर्ट से भी जमानत नहीं मिल पर रही है। चर्चा है कि जेल में बंद इन सभी के परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद जेल में बंद लोगों को जमानत मिल सकेगी।
कहीं खुशी कहीं गम, बसपा-कांग्रेस कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा
बिकरू के प्रधान संजय कमल ने बताया कि बिकरू और आसपास के बूथ पर जातिगत समीकरण हावी रहा। समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी रचना जाति से दलित हैं और उनके पति यादव हैं। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के साथ पूरा मुस्लिम वोट भी इकतरफा पड़ा। इसके चलते समाजवादी पार्टी इस बूथ पर आगे रही।