Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आठवें दौर की बातचीत भी रही बेनतीजा, किसान अपने रुख पर अड़े

नरेंद्र सिंह तोमर Narendra Singh Tomar

नरेंद्र सिंह तोमर

नई दिल्ली। किसान नेताओं और सरकार के बीच आज आठवें दौर की वार्ता भी विफल रही। इस बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि कृषि कानूनों पर किसानों से चर्चा हुई लेकिन कोई निर्णय नहीं हो सका। सरकार ने आग्रह किया कि यदि कृषि कानूनों को निरस्त करने के अलावा कोई विकल्प दिया जाए, तो हम इस पर विचार करेंगे। लेकिन कोई विकल्प प्रस्तुत नहीं किया । इसके बाद अगली बैठक 15 जनवरी को अगली बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

एससी/एसटी के राष्ट्रीय आयोगों के शीर्ष पदों पर नियुक्ति के मामले में कोर्ट ने मांगा जवाब

यह बैठक इस लिहाज से भी अहम हो जाती है कि 11 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में किसानों के आंदोलन को लेकर दायर कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। ऐसे में इस सुनवाई के बाद जो बैठक होगी उसमें सुप्रीम के फैसले से काफी असर पड़ने की उम्मीद है। सरकार के साथ मुलाकात के बाद किसान नेता बोले, ’15 जनवरी को सरकार द्वारा फिर से बैठक बुलाई गई है। सरकार कानूनों में संशोधन की बात कर रही है, परन्तु हम कानून वापस लेने के अलावा कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।

Exit mobile version