प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मदारी गांव के पास गुरुवार देर रात बडे़ भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर छोटे भाई की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह पैतृक संपत्ति का विवाद प्रकाश में आया है।
पूरामुफ्ती के मेरी गांव निवासी फूलचंद्र 30वर्ष पुत्र स्वर्गीय मिठाई लाल चार भाइयों में सबसे छोटा था। गुरुवार की रात बड़े भाई कल्लू से विवाद हो गया। विवाद के दौरान कुल्हाड़ी से फूलचंद्र की कल्लू ने हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।
शुक्रवार भोर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कहना है कि हत्या की वजह जमीन का विवाद सामने निकलकर आया है। हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पैतृक सम्पत्ति की वजह से छोटे भाई की बडे़ भाई ने हत्या कर दी है। मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।