Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्वाचन आयोग ने नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम एवं उनके सम्बद्ध दल की सूची राज्यपाल को सौंपी

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) द्वारा 08 जनवरी, 2022 को जारी उत्तर प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की घोषणा के क्रम में प्रदेश में सुगम, पारदर्शी, सुव्यवस्थित, शान्तिपूर्ण, सुरक्षित एवं नियमानुसार निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न करायी गयी।

प्रथम चरण का मतदान 10 फरवरी, द्वितीय चरण का मतदान 14 फरवरी, तृतीय चरण का मतदान 20 फरवरी, चतुर्थ चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी, छठवें चरण का मतदान 03 मार्च एवं सातवें चरण का मतदान 07 मार्च को सकुशल सम्पन्न कराया गया।

उक्त सातों चरण के मतदान के उपरान्त मतों की गणना 10 मार्च, 2022 को की गयी। सामान्य निर्वाचन के सभी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में निर्वाचन के परिणाम सम्बंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा घोषित कर दिये गये हैं।

ईवीएम मामले में वाराणसी के एडीएम पर गिरी गाज, चुनाव आयोग ने हटाया

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत अधिसूचना की प्रति सहित नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम एवं उनके सम्बद्ध दल की सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, अजय कुमार शुक्ला एवं सचिव, भारत निर्वाचन आयोग अजय कुमार द्वारा प्रदेश की राज्यपाल महोदया (Governor) को सौंपी गयी। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी, माला श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर, विशेष कार्याधिकारी निर्वाचन रमेश चन्द्र राय एवं संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह उपस्थित रहे।

Exit mobile version