Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी से निकाले जाने पर कर्मचारी भड़का, लगा दी सुपरस्टोर को लगा दी आग

तुम्‍हें नौकरी से निकाला जाता है’… बस ये सुनने के बाद दुकान में काम करने वाला कर्मचारी भड़क गया। उसने सुपरस्‍टोर में आग लगा दी। गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई।

दरसअल, इस कर्मचारी की खता बस इतनी थी कि उसने प्राइस टैग बदल दिए थे। जिसके बाद उसका बॉस इस कर्मचारी पर भड़क गया, फिर जो हुआ उसके बाद तो बॉस भी सिर पकड़कर बैठ गया।  ये पूरा मामला 21 दिसंबर को रूस के टोमस्‍क  में सामने आया है।

डेली मेल के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान अलेक्जेंडर श्नाइडर के रूप में हुई है। पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जहां वह आग लगाकर बाहर जाता हुआ भी दिख रहा है। इसके बाद आरोपी अलेक्‍जेंडर को पुलिस ने दबोच लिया है।  जो रिपोर्ट आई हैं, उसके अनुसार, अलेक्‍जेंडर स्‍टोर के अंदर मौजूद सामान का प्राइस टैग बदल रहा था। इस पर उसके मैनेजर ने उसे फटकार लगा दी। इसके बाद वह गुस्‍से में आ गया और स्‍टोर में मौजूद पटाखों में आग लगाई और उस पर एल्‍कोहल छिड़‍क दिया। इसके बाद वह स्‍टोर से रफूचक्‍कर हो गया।

पुलिस के हवाले से जो जानकारी आई है, उसके अनुसार कर्मचारी का काम प्राइज टैग को बदलना था, लेकिन वह अपने काम को लेकर कन्‍फ्यूज था। वह हर सामान को इधर से उधर रख देता था। उसका मैनेजर उसे लगातार उसके काम पर उसे हर दिन टोकता था। उसकी आलोचना करता था। घटना वाले दिन भी मैनेजर ने जब उसे डाटा तो उसने स्‍टोर को आग के हवाले कर दिया।

राजीव हत्याकांड: एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर निकली नलिनी श्रीहरन

जब ये हादसा हुआ तो स्‍टोर के अंदर करीब 200 लोग मौजूद थे। जिनको बचाव दल ने बाहर निकाला। राहत की बात ये रही कि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई।

Exit mobile version