Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

11 फरवरी को रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएगी यूपी की सरकार, जाने पूरा शेड्यूल

Ramlala

The entire government of UP will visit Ramlala

लखनऊ/अयोध्या। रामलला (Ramlala) के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए प्रदेश सरकार के सभी मंत्री और विधायकगण इस बार सरकारी बसों से आएंगे। 11 फरवरी को सरकार के सभी विधायकों का आना प्रस्तावित है। इनकी अयोध्याधाम (Ayodhya Dham) यात्रा विधान भवन लखनऊ से शुरू होगी। रोडवेज विभाग के शेड्यूल के अनुसार, बसों का काफिला सुबह 8:30 बजे लखनऊ से अयोध्या धाम के लिए निकलेगा।

बसों का यह काफिला 11:30 बजे अयोध्या धाम पहुंचेगा। 11:30 से 12:30 बजे तक सभी हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) में पूजा अर्चना करेंगे। यहां से सभी राममंदिर में रामलला (Ramlala) के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके लिए 12:30 से दो बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।

दो से तीन बजे तक लंच का समय होगा। सवा तीन बजे बसों का काफिला फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएगा। इस तरह से योगी सरकार राम मंदिर और हनुमान गढ़ी में करीब पौने चार घंटे रहेगी।

बिग बी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, 19 दिन के भीतर दूसरी बार पहुंचे अयोध्या

अयोध्या के लिए यह दूसरा मौका होगा जब पूरी प्रदेश सरकार यहां होगी। बीते नौ नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी कैबिनेट यहां थी। इस बार कैबिनेट की बैठक नहीं होगी, लेकिन यात्रा में विधायकगण भी शामिल होंगे।

Exit mobile version