Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूरा विपक्ष पांच वर्ष तक सदन का बहिष्कार करेगा : तेजस्वी

Tejashwi Yadav

Tejashwi Yadav

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आज कहा कि उन्होंने और विपक्ष के सभी विधायकों ने यह तय किया है कि जब तक बर्बर पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होगी तथा मुख्यमंत्री सार्वजनिक तौर पर माफी नहीं मांग लेते तब तक पूरा विपक्ष पांच वर्ष तक सदन का बहिष्कार करेगा।

श्री यादव ने बुधवार यहां कहा कि कल जो कुछ भी विधानसभा में हुआ वह सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर हुआ। इसके लिए देश श्री कुमार को कोस रहा है लेकिन उनको शर्म नहीं आ रही है।

उन्हें मजा आ रहा होगा जब उनकी पुलिस महिला विधायकों की साड़ी खोल रही थी और अभद्र भाषा के साथ ही महिलाओं को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा था।

लखनऊ: गड़बड़झाला बाजार में लगी भीषण आग, बुझाने में दमकल कर्मियों को लगे तीन घंटे

प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि विपक्षी विधायकों को बर्बर तरीके से पीटकर पुलिस के सहारे पुलिस विधेयक पारित कराया गया। श्री कुमार की सरकार ने जो कलंक की परंपरा शुरू की है उसका खामियाजा उन्हें भी भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि विधानसभा में महिला विधायकों की बर्बर पिटाई गालियां और उनके साथ दुर्व्यवहार को वक्त कभी भी नहीं भूलेगा।

Exit mobile version