Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षाएं आज भी थी स्थगित

allahabaad university

इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में चल रही स्नातक अंतिम वर्ष एवं परास्नातक अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा बिजली की संकट के चलते मंगलवार को स्थगित कर दी गई हैं। बुधवार यानी सात अक्तूबर की प्रस्तावित परीक्षाएं भी इविवि प्रशासन ने स्थगित कर दी हैं। मंगलवार को स्नातक अंतिम वर्ष के अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा और पीजी अंतिम सेमेस्टर के हिन्दी, उर्दू, संस्कृति, राजनीति विज्ञान समेत 48 विषयों की परीक्षा स्थगित की गई है। जबकि बुधवार को 57 विषयों की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई हैं।

आईपीयू ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा का नया कार्यक्रम किया शुरू

ज्ञात हो कि इविवि एवं संबद्ध कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा 16 सितंबर से शुरू हैं। सोमवार को बिजली के निजीकरण किए जाने के विरोध में समूचे शहर में बिजली आपूर्ति ठप कर दी गई है। इसके चलते जहां ऑनलाइन कक्षाएं स्थगित रहीं। वहीं, इविवि की ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित रहीं।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को पीजी के 48 एवं यूजी के एक विषय परीक्षा थी। वहीं बुधवार को होने वाली 57 विषयों की ऑनलाइन परीक्षा स्थगित कर दी गई है। पीजी की स्थगित परीक्षा 15 एवं 16 अक्तूबर को होंगी। स्नातक की स्थगित परीक्षाएं 22 एवं 23 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी।, वहीं पतंजलि ग्रुप ऑफ स्कूल की परीक्षा बिजली संकट के कारण स्थगित कर दी गई हैं।

Exit mobile version