Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दलित किशोरी को बेरहमी से पीटने वाला शाकाल चढ़ा पुलिस के हत्थे

अमेठी में (16) वर्षीय दलित किशोरी की पिटाई मामले में पुलिस ने गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दलित किशोरी की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना में शामिल मुख्य आरोपी सूरज सोनी, शुभम उर्फ शाकाल और राहुल सोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के स्थित रायपुर फुलवारी मोहल्ले का है, जहां एक कमरे के बेड पर थाना क्षेत्र का जिलाबदर अपराधी सूरज सोनी बैठा है और उसका एक साथी शुभम उर्फ शाकाल डंडा लेकर खड़ा है। किसी बात को लेकर किशोरी से नाराज बेड पर बैठे सूरज ने उसे फर्श पर पेट के बल लेट जाने को कहा और फिर दूसरा युवक उसकी पीठ पर पैर रखकर चढ़ गया।

पास में खड़ी कुछ महिलाएं भी दबंग युवकों का सपोर्ट करती दिख रही थी। इसके बाद किशोरी को पीठ के बल लिटाकर उसके दोनों पैर के तलवों पर जमकर डंडे बरसाए गए। यही नहीं वे बेशर्मी के साथ किशोरी की पिटाई का वीडियो भी बनाते रहे।

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के जनसंपर्क अधिकारी की सड़क हादसे में मौत

यह था मामला

दरअसल, कुछ दिन पहले सूरज सोनी के घर से एक मोबाइल चोरी हो गया था, जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में ये किशोरी मोबाइल चोरी कर ले जाते दिखी थी। घटना के बाद से ये लड़की कई दिनों तक गायब थी और कुछ दिन पहले ही उन लोगों ने किशोरी को पकड़ा और पूछताछ की। जब पूछताछ में किशोरी ने अपना जुर्म नहीं कबूला तो उसके साथ थर्ड डिग्री अपनाई गई।

Exit mobile version