बलरामपुर। जिले के हरैया सघरवा थाना क्षेत्र में गुगौली कला के मजरे नई बाजार में शुक्रवार की देर रात हुए तेज विस्फोट (Explosion) से पूरा गांव सहम उठा। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई पड़ी।
गांव में रहने वाले गूड्डू के घरेलू शौचालय में हुए इस विस्फोट (Explosion) से शौचालय के साथ आसपास के कई घरों की दीवार चटक गई। शौचालय की छत में लगे टीन शेड के टुकड़े उड़कर आसपास के पेड़ों पर लटक चिपक गए।
ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय में छिपाकर रखा गया बम फटा है। रात से ही गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं दूसरी ओर घटना के बाद से गुड्डू का पूरा परिवार लापता है।
बस और क्रूजर की भीषण क्कर में 8 लोगों की मौत, 12 घायल
एएसपी नम्रिता श्रीवास्तव ने फारेंसिक टीम व एसएसबी के डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। एएसपी का कहना है कि विस्फोट हुआ है लेकिन कैसे हुआ है इसकी जांच की जा रही है। एसपी केशव ने बताया कि डाग स्क्वायड टीम ने बारूद की पुष्टि नहीं की है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।