Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

गला रेतकर तेजाब से जलाया युवक का चेहरा, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक युवक का शव खेत में पड़ा मिला है। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

लाश को देखकर ही समझ में आ रहा है कि गला रेतकर पहले तो उसकी हत्या की गई। मरने वाले की शिनाख्त ना हो सके इसलिए तेजाब से उसका चेहरा जला दिया गया है।

मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के वैवाही चौकी क्षेत्र में भदोहीपुरवा गांव का है। जहां शुक्रवार की सुबह 10 बजे के करीब गांव के बाहर खेतों में एक 30 वर्षीय युवक का शव मिला है। यह शव गोपाल नाम के एक किसान के खेत मे मिला है। खेत की देखरेख करने पहुंचे किसीनों ने जब शव को देखा तो हंगामा मच गया।

जिसके बाद वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि, कोई भी ग्रामीण युवक की पहचान नहीं कर सका। ना ही उसके पास से ऐसा कोई कागज मिला जिससे उसकी पहचान हो सके।

वैक्सीन लोड किए बिना ही नर्स ने युवक को लगा दी खाली सुई, वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सीओ महसी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराने में जुट गई। इसके लिए गांव वालों से भी बातचीत की गई ताकि मृतक से जुड़ा कोई सुराग मिल सके।

पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या की गई है। उसका गला कटा हुआ है और प्रतीत हो रहा है कि पहचान मिटाने के लिए उस पर तेजाब डाला गया है। मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है लेकिन शिनाख्त करा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version