Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करवा चौथ पर चेहरे पर आएगा गज़ब का नूर, लगाएं टमाटर का फेस पैक

Skin

Glowing Skin

करवा चौथ (Karwa Chauth) के दिन चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहिए लेकिन अपनी पड़ोसन की तरह आपके पास पार्लर जाकर चेहरा चमकाने का ना तो टाइम है और ना ही बजट। परेशान ना हों, आपकी रसोई में रखे कुछ खास आइटम चेहरे पर पार्लर वाला ग्लो लाने में मदद करेंगे। अगर आपकी स्किन डल और टैन हो चुकी है तो बस आज से लगातार करवा चौथ (Karwa Chauth) तक टमाटर के इस फेस पैक को लगाएं। चेहरे पर गजब का नूर नजर आएगा। तो चलिए जानें कैसे लगाएं टमाटर का फेस पैक।

बनाएं टमाटर का स्क्रब

एक टमाटर का गूदा

आधा चम्मच दरदरी चीनी

किसी प्लास्टिक या कांच के बाउल में दोनों को मिक्स कर लें। फिर पूरे चेहरे पर ये पेस्ट लगाएं और बहुत ही हल्के हाथों से मसाज करें। ध्यान रहे कि चीनी के कण चेहरे पर खरोंच ना कर दें। बस थोड़ी देर मसाज के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। टमाटर का ये नेचुरल फेस स्क्रब चेहरे की टैनिंग हटाएगा और अगर आप लगातार इस पैक को लगाएंगे तो ये पिग्मेंटेशन को भी खत्म करेगा।

चेहरे की डलनेस पर कैसे लगाएं टमाटर

आधा चम्मच टमाटर का गूदा लें और इसमे एक चम्मच शहद मिला दें। इस पैक को चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरा साफ कर ठंडे पानी से धो लें। ये फैस पैक चेहरे पर गजब की चमक देगा।

एक्ने वाली स्किन पर लगा सकते हैं टमाटर

चेहरे पर दाने और उसके धब्बे रह जाते हैं तो मुल्तानी मिट्टी में टमाटर का गूदा मिलाकर लगाएं। ये चेहरे के एक्ने को कम करके धब्बे हल्का करने में मदद करेंगे।

Exit mobile version