सोनी टीवी के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13’ के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट दिव्या सहाय ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ खूब मस्ती की। उस दौरान दिव्या ने अपने जीवन की दिलचस्प घटनाओं को भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह सख्त कोविड -19 प्रतिबंधों के बीच अपने घर से बाहर निकल जाती थी।
दिव्या की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने भी कहा कि उनके घर पर भी कुछ ऐसा ही होता था। उन्होंने कहा कि जब वह अपने परिवार के सदस्यों को बाहर जाने से रोकते थे, तो वे चुपके से घर से बाहर चले जाते थे।
दिव्या सहाय ने बताया कि कोरोना काल के दौरान वह कैसे अपने पति को बताए बिना अपने बच्चों के साथ चुपके से निकल जाती थी। दिव्या की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन ने कहा, “हमारे घर पर जो ये कार्यक्रम देख रहे होंगे वो इतने प्रसन्न होंगे। हमारे घर पर भी ऐसा ही होता था, मैं पूछता हूं कहां जा रहे हो घर में रहो, वो लोग चुप चाप कहीं निकल जाते थे घूमने फिरने। मैं कहता हूं की कोविड चल रहा है तो बोलेंगे कि हमने तो इंजेक्शन (वैक्सीन) लिया हुआ है।”
खुली शर्ट में नेहा शर्मा ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बोल्ड अवतार देखकर फैंस के उड़े होश
बताते चलें कि 44 साल की दिव्या सहाय कोलकाता में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका के रूप में काम करती हैं। शो में वह अपनी बेटी और पति के साथ आई थीं। खेल शुरू होने से पहले उन्होंने अमिताभ का ऑटोग्राफ लिया और इसे अपना गुड लक चार्म बताया।
दिव्या ने बिग बी के सामने यह भी कबूल किया कि उन्हें हिंदी फिल्में देखना बहुत पसंद है और उन्होंने कहा कि उनकी और उनके पति की ऊंचाई में अमिताभ और जया बच्चन की तरह ही है।