उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद की उतरौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कपौवा शेरपुर में मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटते हुए ग्राम प्रधान प्रत्याशी के परिजन को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक उतरौला पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम कपौवा शेरपुर में उपनिरीक्षक शमशाद अली ने पुलिस टीम के साथ सद्दाम पुत्र समीउल्ला उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कपौवा शेरपुर को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह अपने भाइयों इरशाद, नौशाद व मुजीबुल्ला पुत्रगण समीउल्ला के साथ मतदाताओं को पैसा बांट रहा था।
दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान, जानें क्या खुला रहेगा, क्या बंद
इरशाद की पत्नी तरन्नुम प्रधान पद की वर्तमान प्रत्याशी है। इनके परिजन ग्राम प्रधान का चुनाव जीताने के उद्देश्य़ से पैसा बांट कर निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित कर रहा था। सद्दाम के कब्जे से 29 हजार रुपये नगद बरामद हुआ।
शेष मौके से फरार हो गये। अभियुक्त सद्दाम उपरोक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।