Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेत में सिंचाई कर रहे किसान को मारी गोली

Shot

Shot

फर्रुखाबाद। थाना मेरापुर क्षेत्र में बुधवार को खेत में सिंचाई कर रहे किसान को दबंग ने गोली मार (Shot) कर घायल कर दिया।

थाना क्षेत्र के ग्राम बबरी में आज ग्राम नौगांव निवासी जयचंद यादव व थाना नयागांव के ग्राम गंजी नगला निवासी कुलदीप यादव के बीच ग्राम समर्सिबल के पास दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

इसी दौरान कुलदीप ने तमंचे से जयचंद को गोली मार दी, गोली जयचंद की पीठ में लगी है। घायल जयचंद को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया की जयचंद की ग्राम बकरी खेत में सबमर्सिबल लगी है। 3 दिन पूर्व समर्सिबल के पानी से खेत की सिंचाई को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। इसी रंजिश को लेकर आज मोबाइल फोन पर बात करने पर विवाद हुआ।

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि घायल जयचंद के बड़े भाई शिशुपाल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस हमलावर को तलाश कर रही है।

Exit mobile version