Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला टीचर को सिरफिरे ने बना दिया WhatApp पर अश्लील ग्रुप का एडमिन, FIR

whatsapp

whatsapp

वाराणसी में एक सिरफिरे अज्ञात व्यक्ति ने सरकारी महिला टीचर के साथ ऐसी शरारत की कि टीचर मानसिक रूप से सदमे में पहुंच गई। सिरफिरे ने महिला टीचर के नाम से वाट्सएप पर एक अश्लील ग्रुप बना दिया और टीचर को उस ग्रुप का एडमिन बना दिया। फिलहाल टीचर की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला गोइंठहा कमपोजिट विद्यालय का है।

बता दें कि कोरोना वायरस के चलते परिषदीय विद्यालयों के सभी अध्यापकों को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश दिया गया है कि वह ऑनलाइन क्लास लगा कर बच्चों को पढ़ाएं। इसी सिलसिले में महिला टीचर गोइंठहा में घूम रही थीं।

टीचर के आरोप के मुताबिक उसी दिन 2 जुलाई की रात को उसके नंबर पर एक अज्ञात सिरफिरे व्यक्ति का फोन आया और उसने धमकी भरे अंदाज में यह कहा कि तुम्हें वाट्सएप पर ग्रुप बनाने का बहुत शौक है। अब मैं तुम्हारे नाम से ऐसा ग्रुप बना दूंगा कि तुम गांव में चेहरा दिखाने लायक नहीं रहोगी।

टीचर की शिकायत के अनुसार पहले तो उसने सोचा कि कोई अज्ञात व्यक्ति सिर्फ धमकी दे रहा है। कुछ ही घंटों बाद टीचर ने जब अपना मोबाइल खोला तो वाट्सएप पर एक अश्लील ग्रुप में उसका नंबर जुड़ा मिला। टीचर ने जब उस ग्रुप के बारे में और डिटेल देखी तो पता चला कि उस अश्लील ग्रुप का एडमिन उसको बनाया गया है। ग्रुप में 125 लोग जुड़े हैं। टीचर ने इसकी शिकायत अपने खंड शिक्षा अधिकारी रामटहल से की तो खंड शिक्षा अधिकारी ने लालपुर पांडेपुर में तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बीएसए राकेश कुमार सिंह के मुताबिक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। जल्द ही गुनहगार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पुलिस की ओर से आश्वासन मिला है। वहीं लालपुर पांडेपुर के थानाध्यक्ष सुधीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की विवेचना चल रही है। साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्दी इस मामले से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि किसी महिला टीचर को इस तरीके से बदनाम करने का यह पहला मामला सामने आया है।

Exit mobile version