Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रुड़की में दो पक्षो में पुरानी रंजिश के चलते हुई लड़ाई

crime

crime

पुरानी रंजिश में दो पक्षो में आमने-सामने हुई लड़ाई। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पिस्टल से फायरिंग कर दी, जिसके बाद  भगदड़ मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोग घायल हुए हैं। वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित नगला इमरती निवासी जावेद और अय्यूब पक्ष में पुरानी रंजिश चली आ रही है। जावेद पक्ष का आरोप है कि एक मार्च को कार से करीब एक लाख रुपये चोरी हो गए थे। शक के आधार पर दुकानदार यूसुफ के बेटे से पूछताछ करते हुए पुलिस में शिकायत करने की बात कही। कुछ देर बाद रुपयों से भरा बैग उनके बाथरूम में पड़ा मिला।

आईपीएल 2021 में फैंस को है नए चैम्पियन का इंतज़ार, मैदान में है आठ टीमे

आरोप है कि इससे नाराज यूसुफ पक्ष के लोगों ने चार मार्च को हथियार से लैस होकर उनके घर हमला बोल दिया, जिसमें बहरोज और अहसान घायल हो गए। जबकि, अय्यूब पक्ष का आरोप है कि उनके बेटे यूसुफ के साथ दूसरे पक्ष के सोनू ने गालीगलौज कर दी थी। विरोध करने पर दूसरे पक्ष के लोगों ने घर आकर हमला बोल दिया था। साथ ही पिस्टल से दो राउंड फायरिंग कर दी।

किसी तरह उन्होंने भागकर जान बचाई। हमले में यूसुफ और सलमान गंभीर घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर यूसुफ, यूनुस, खुशनूद, सलमान, उस्मान और एहसान उर्फ सोनू, जावेद, बहरोज, इमरान, वसीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version