Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

फिल्म इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, 500 करोड़ का हुआ नुकसान

The film industry suffered a major setback, a loss of 500 crores

The film industry suffered a major setback, a loss of 500 crores

देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। एक बार फिर पूरा देश लॉकडाउन की ओर बढ़ चुका है। इसलिए फिर से ये खतरा फिल्म इंडस्ट्री को भी लगा है। पहले जनवरी में फिल्म ‘मास्टर’ से दक्षिण में और फिर मार्च महीने में फिल्म ‘रूही’ से उत्तर भारत में बॉक्स ऑफिस पर लौटी रौनक को बीते महीने फिर कोरोना की नजर लग गई। अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’, कंगना रणौत की फिल्म ‘थलाइवी’, हॉलीवुड फिल्म ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 9’ और यशराज फिल्म्स की ‘बंटी और बबली 2’ समेत दक्षिण की कई फिल्मों की रिलीज टलने से सिनेमाघर मालिकों, वितरकों और फिल्म निर्माताओँ को 500 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

मई महीने के हालात भी अब तक ठीक नहीं लग रही हैं। आशंका है कि अलग-अलग राज्यों में लॉकडाउन के बढ़ने से मई में भी किसी बड़ी फिल्म का रिलीज होना मुश्किल है।

ममता की जीत के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने कसा पीएम मोदी पर तंज

फरवरी महीने में यशराज फिल्म्स के अपनी इस साल रिलीज होने वाली सारी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित किए जाने के साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में तैयार हो चुकी या करीब करीब तैयार हो चुकी फिल्मों की रिलीज डेट घोषित करने की भगदड़ मच गई थी। मार्च महीने में जिस फिल्म से सबसे ज्यादा उम्मीद इसके ट्रेलर की रिलीज के बाद से जगी, वह फिल्म रही ‘रूही’। हॉरर कॉमेडी श्रेणी की इस फिल्म में राजकुमार राव, जान्हवी कपूर और वरुण शर्मा की अदाकारी लोगों को पसंद भी आई।

लेकिन यशराज फिल्म्स की अरसे से अटकी पड़ी फिल्म ‘संदीप और पिंकी फरार’ ने कोई करिश्मा नहीं दिखाया। यशराज फिल्म्स ने ही सबसे पहले अपनी फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ की रिलीज आगे खिसकाई।अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट के आगे खिसकने का खुलासा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ फिल्म प्रतनिधियों की बैठक में हुआ।

सामने आया कोरोना का नया म्यूटेंट ‘N440K’, 10 गुना अधिक संक्रामक होने का दावा

मई के महीने में सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ की हाइब्रिड रिलीज होने जा रही है। जहां थिएटर खुले हैं, वहां ये थिएटरों में रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म सीधे ओटीटी और डिश सेवाओं पर भी प्रीमियम शुल्क के साथ रिलीज हो रही है। इसी दिन लाइन में लगी रही जॉन अब्राहम की फिल्म ‘सत्यमेव जयते 2’ की रिलीज टाली जा चुकी है। 28 मई को प्रस्तावित अक्षय कुमार और वाणी कपूर की फिल्म ‘बेल बॉटम’ की रिलीज भी इस तारीख को होना मुश्किल है।

सपा नेता रामगोविन्द चौधरी के बेटे को पंचायत चुनाव में मिली करारी शिकस्त

दर्शकों की नजरें अब जून में प्रस्तावित फिल्मों पर लगी हैं। रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म ’83’ अगले महीने 11 जून को रिलीज होनी है। अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ 18 जून को प्रस्तावित हैं। ‘झुंड’ के ठीक हफ्ते भर बाद 25 जून को लाइन में लगी है रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’। संजय दत्त की बायोपिक ‘संजू’ के बाद रिलीज होने जा रही रणबीर की ये पहली फिल्म होगी। हालात ठीक हुए तो फिल्म ‘सूर्यवंशी’, ‘थलाइवी’ और ‘बंटी और बबली 2’ भी जून में रिलीज हो सकती हैं।

 

Exit mobile version