देशभर में कोरोना महामारी ने कोहराम मचा रखा है। पूरा देश इससे लड़ने की कोशीश कर रहा है। लेकिन कोरोना महामारी की वजह से एक बार फिर फिल्मों को नुकसान हुआ था। जिसमें फिल्म नो मीन्स नो की रिलीज टाल रहे विकाश वर्मा इस माहमारी के शांत होने का इंतजार कर रहे हैं। बड़े लंबे अरसे से रुकी पड़ी उनकी स्पोर्ट्स फिल्म अब बड़े पर्दे पर नवंबर में रिलीज को तैयार है। उनका कहना है कि वो तब तक अपनी फिल्म रिलीज नहीं करेंगे जब तक लोग सिनेमा हॉल तक फिर से न जाने लगें।
बता दे हॉलीवुड स्टार स्टीवन सीगाल से लेकर संजय दत्त, प्रीति जिंटा, शाहरुख खान, सुनील शेट्टी ने पहली इंडो-पोलिश फिल्म नो मीन्स नो की काफी तारीफ की है। फिल्म की कहानी पोलैंड में सेट की गई है। सर्दियों में पोलिश लोगों के पसंदीदा खेल स्कीइंग या स्नोबोडिर्ंग होता है। इसे चीन में भी रिलीज करने की योजना है, जहां बीजिंग में 2022 में शीतकालीन ओलंपिक आयोजित होगा।
‘हसीन दिलरुबा’ के रिलीज से पहले तापसी ने फिल्म को लेकर किया खुलासा
फिल्म की तैयारी को लेकर रोमांचक जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि पोलैंड के मौसम, खूबसूरती के साथ-साथ स्थानीय रंग दिखे। इसके लिए विकाश शर्मा ने पोलैंड में एक साल बिताया। उन्होंने बताया कि नो मीन्स नो के संगीत निर्देशक हरिहरन हैं। बैक ग्राउंड स्कोर अक्षय हरिहरन ने और आवाज श्रेया घोषाल ने दी है। श्यामक डावर और पोलैंड के माइकल स्टासिका की कोरियोग्राफी शानदार रही है।