Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स नहीं अब साउथम्पटन में होगा

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। पहले यह मैच क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना था, लेकिन अब यह खिताबी मुकाबला साउथम्पटन में खेला जाएगा।

इसकी घोषणा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को की है। बताया कि यह मैच साउथम्पटन के हैंपशर बाउल में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-1 से जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड पहले ही फाइनल में पहुंच चुका था।

महाशिवरात्रि : भगवान शिव के इन मंत्रों का करें जाप, दूर होंगे सारे दोष

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से चर्चा करने के बाद आईसीसी ने फैसला लिया कि फाइनल मैच लॉर्ड्स की जगह साउथम्पटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया पहले ही नंबर-1 टेस्ट टीम बन चुकी है। अब उसकी नजर खिताबी मुकाबला जीतकर पहला आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करने पर होगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में भी टीम इंडिया नंबर-1 पोजिशन पर है। भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत कुल छह सीरीज खेलीं, जिसमें कुल 17 मैच खेले। भारत ने 12 मैच जीते, चार में हार का सामना किया और एक मैच ड्रॉ कराया है। वहीं न्यूजीलैंड की बात करें तो कीवी टीम ने कुल पांच सीरीज खेलीं, जिसमें कुल 11 मैच खेले। न्यूजीलैंड ने सात टेस्ट जीते और चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version