केप केनवरल: स्पेसएक्स द्वारा भेजे गए पहले अंतरिक्षयात्री धरती पर लौटने के लिए शनिवार रात को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए और उन्हें सीधे समुद्र में उतारने की योजना है। नासा के डग हर्ली और बॉब बेनकेन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रवाना हो गए है।
Space dads @AstroBehnken and @Astro_Doug woke up aboard @SpaceX’s Dragon Endeavour to hear a message from their sons, awaiting the #LaunchAmerica crew’s arrival back on planet Earth. pic.twitter.com/ZhtZzpLYhu
— NASA (@NASA) August 2, 2020
फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर तूफान ‘इसायस’ के पहुंचने की आशंका के बावजूद नासा ने कहा कि पेंसाकोला तट पर मौसम अनुकूल लग रहा है। 45 साल में पहली बार नासा किसी अंतरिक्षयात्री को सीधे समुद्र में उतार रहा है। आखिरी बार अमेरिका-सोवियत के संयुक्त मिशन अपोलो-सोयुज को 1975 में समुद्र में उतारा गया था। हर्ली ने अंतरिक्ष केंद्र से कहा, ‘दो महीने शानदार रहे।’
नासा ने ट्विटर पर कई वीडियो शेयर किए हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “स्पेसएक्स ड्रैगन एंडेवर लगातार नीचे की ओर आ रहा है। स्पेस स्टेशन के ऑर्बिट के सामने है क्रू की धरती की ओर लिए यात्रा जारी है।”
नासा के केनेडी अंतरिक्ष केंद्र से हर्ली और बेनकेन के 30 मई को रवाना होने के साथ ही स्पेसएक्स अंतरिक्ष में लोगों को भेजने वाली पहली निजी कंपनी बन गई। अब स्पेसएक्स अंतरिक्ष से लोगों को वापस धरती पर लाने वाली पहली कंपनी बनने की कगार पर है।