वाराणसी में कोरोना संक्रमण के चलते अस्पतालों में गहराये ऑक्सीजन संकट के समाधान के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। जिलाधिकारी के प्रयास पर बोकारों से एक टैंकर लिक्विड ऑक्सीजन की पहली खेप गुरुवार देर रात जनपद पहुंची।
रामनगर औद्वयौगिक क्षेत्र में स्थित प्लांट से वाराणसी के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू करा दी गई। अस्पतालों में ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे मरीजों के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने राहत की सांस ली।
इसके पहले ऑक्सीजन टैंकर के वाराणसी पहुंचने में किसी प्रकार की बाधा न आये इसके लिए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के साथ पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश भी मुस्तैद रहे। जिस मार्ग से ऑक्सीजन टैंकर को लाया गया। रास्ते में क्षेत्रीय थाने के प्रभारी भी वाहन को पास कराने में जुटे रहे।
Oxygen की कमी होने पर त्रिमूर्ति अस्पताल से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजे 9 मरीज
अफसरों के मानवीय त्वरित प्रयास का नतीजा रहा कि टैंकर 12 घंटे में ही बोकारों से रामनगर पहुंच गया। पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के निर्देश के बाद डेहरी आनसोन से वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के वाहन ने टैंकर को स्कार्ट भी किया। इसी का नतीजा रहा कि वाहन ने 12 घंटे में ही दूरी तय कर ली।
जिले में ऑक्सीजन की किल्लत से मरीजों के साथ अस्पताल प्रबंधन भी परेशान रहे। रामनगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में मेडिटेक प्लांट से ऑक्सीजन की आपूर्ति थमते ही जिले के कोविड अस्पतालों में स्थिति भयावह हो गई।
ड्रग इंस्पेक्टर का कोरोना से निधन, मेंदाता हॉस्पिटल में चल रहा था इलाज
संकट देख अस्पतालों ने भी हाथ खड़ा कर दिया। जिलाधिकारी ने फिर वरूणापार के एक अस्पताल से 10 गंभीर कोविड मरीजों को रात में ही एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भिजवाया।