Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जर्मनी में पहली बार एक दिन में करोना वायरस के संक्रमण से 1,000 से अधिक मौतें हुईं

germany

germany

बर्लिन। यूरोपीय देश जर्मनी में कोरोना वायरस भारी तबाही मचा रहा है। पहली बार एक दिन में संक्रमण के इतने सारे मामले सामने आए। महामारी शुरू होने के बाद पहली बार जर्मनी में एक दिन में संक्रमण से 1,000 से अधिक मौतें हुई हैं। जर्मनी में 16 दिसंबर को स्कूलों और अधिकतर दुकानों को बंद किए जाने के साथ ही व्यापक स्तर पर प्रतिबंध लगाए गए, जो 10 जनवरी तक लागू रहेंगे। इन प्रतिबंधों को और आगे बढ़ाया जा सकता है।

एनसीबी प्रमुख अस्थाना ने कहा- देश में मादक पदार्थों की तस्करी काफी गंभीर समस्या

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र, रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बुधवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 1,129 मौतें हुई हैं, जो कि एक सप्ताह पहले एक दिन में 962 मौत के पिछले आंकड़े से अधिक है। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने बताया कि पिछले 24 घटों में हुई नई मौतों के साथ जर्मनी में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 32,107 तक पहुंच गई है। इस देश में महामारी के पहले चरण में अपेक्षाकृत कम मृत्यु दर थी, लेकिन हाल के हफ्तों में प्रति दिन सैकड़ों मौतें हुई हैं।

यमन : कैबिनेट सदस्यों का विमान उतरते ही अदन हवाई अड्डे पर विस्फोट

चांसलर एंजेला मर्केल और राज्यों के राज्यपाल अगले सप्ताह स्थिति की समीक्षा करेंगे। रोग नियंत्रण केंद्र ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 22,459 नए मामले सामने आए। जर्मनी में अब तक कुल मिलाकर लगभग 16.9 लाख मामले सामने आ चुके हैं। जर्मनी में कोरोना वायरस के चलते हो रही तबाही का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वहां की 8 करोड़ 40 लाख की जनसंख्या में 32 हजार से ज्यादा लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है।

Exit mobile version