दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DoE) आज, 5 मार्च को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) श्रेणी के बच्चों ने नर्सरी में दाखिलों (Admission) के नतीजे घोषित करेगा। पहला कम्प्यूटरीकृत ड्रा आज दोपहर 2:30 बजे निकाला जाएगा। दाखिले के लिए 3 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू होकर 28 फरवरी तक चली थी।
दिल्ली शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि पिछले सालों में तमाम अनियमितताओं की बातें सामने आती रही हैं और पारदर्शिता पर भी सवाल उठे हैं। इस बार प्रक्रिया 3 फरवरी से 28 फरवरी तक ढाई लाख एप्लीकेशन फाॅर्म प्राप्त हुए है। 38000 बच्चों के नाम की घोषणा आज, 2:30 बजे घोषणा ड्रॉ ऑफ लॉट्स की पारदर्शिता के बड़े मानकों को स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फैसला किया है कि ये ड्रॉ जानता और मीडिया के सामने किया जाएगा। उन्होंने बताता कि डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन बिल्डिंग में होगी ड्रॉ ऑफ लॉट्स स्क्रीन पर लाइव दिखाया जाएगा।
एडमिशन (Admission) नहीं देने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सबसे बड़ा परिवर्तन इस बार जो किया गया है। वह SOP बना कर। जिन बच्चों के नाम ड्रॉ में आएंगे उनकी फाइनल लिस्ट डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करने के बाद जारी की जाएगी।वहीं उन्होंने कहा कि जो स्कूल एडमिशन (Admission) के लिए मना करेगा उस पर कार्रवाई होगी। ड्रॉ ऑफ लॉट्स बिना किसी ह्यूमन इंटरफेरेंस के कंप्यूटर द्वारा किया जाएगा।
निजी स्कूलों में आरक्षित की गई हैं सीटें
EWS/DG प्रवेश प्रक्रिया आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल है। शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत, निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में 25% सीटें EWS और DG श्रेणियों के छात्रों के लिए आरक्षित हैं। सीटों को निष्पक्ष रूप से आवंटित करने के लिए कम्प्यूटरीकृत लॉटरी का आयोजन किया जाता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रत्येक पात्र बच्चे को प्रवेश पाने का समान मौका मिले।
कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
अभिभावक दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट (www.edudel.nic.in) के माध्यम से 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए EWS/DG प्रवेश परिणाम देख सकते हैं। परिणाम चयनित उम्मीदवारों की सूची के साथ-साथ आवंटित स्कूलों को भी प्रदर्शित करेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी निदेशालय की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।